*नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर क्षेत्र को दिया एक और वाटर ए0टी0यम0 की सौगात रिवन काट किया आमजन को समर्पित*

महराजगंज/नौतनवा

गर्मी का माह शुरू होने वाला है इसको ध्यान में रखते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* आमजन को शुद्ध व स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराने हेतू नगर में एक और वाटर ए0टी0यम0 लगवाकर आमजन को समर्पित किया,इतना ही नही *श्री खान* ने ए0टी0यम0 से निकलने वाले पानी को खुद पीकर उसका स्वाद व क्वालिटी को जाँचा -परखा और तब जाकर उसे आमजन को पीने लायक बताया।
इस अवसर पर आमजन को सम्बोधित करते हुए *श्री खान* ने कहा कि “आने वाले समय गर्मी में किसी को भी पीने के पानी हेतू भटकना न पड़े यह सोच कर ही हर मुहल्ले को वाटर ए0टी0यम0 से जोडा जा रहा है ताकि उनके स्वास्थ से खिलवाड़ न हो सके इसके लिए नजदीक में ही पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है।
इस अवसर पर सभासद मो0 शकील अहमद, शाहनवाज खान,संजय मौर्या के अलावा प्रमोद पाठक,खुर्शेद आलम, गोविन्द प्रसाद,इमरान अहमद,अनस हसन,अफजल अन्सारी, मो0 नासिफ,अनिल सहानी,सोहन सहानी, मो0 अजीज, दिनेश गौड़,मो0 शरीफ आदि लोग उपस्थित रहे।

*संवाददाता श्याम निगम*

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …