*मिठौरा/महराजगंज* मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा में गाजे बाजे एवं भब्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ श्री श्री 108 श्री राम महायज्ञ। निरन्तर गत वर्षो से चल रहे महायज्ञ के इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास से आज दिनांक 26-02-2020 दिन- बुधवार को भब्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। यज्ञीय शोभा यात्रा यज्ञ स्थल शिव मन्दिर एवं हनुमान मन्दिर अकटहवाँ पोखरे, सेमरा से प्रारम्भ होके सेमरा सोनबरसा, मोरवन होते एवं मिठौरा चौराहे से होते हुए जगदौर बड़ी नहर पर जल भर सभी कन्याए यज्ञ प्रांगण पर पहुँच कलश स्थापित हुई। इस कलश यात्रा में 501 कन्याओ ने भाग लिया। यज्ञ निरन्तर नव दिनों तक चलेगा इस बीच यज्ञ परिसर में भगवान राम के जीवन का मंचन प्रस्तुत करने के लिए रामलीला का आयोजन किया गया है। इस बीच गिरिजेश यादव ग्राम प्रधान, जय प्रकाश यादव, संजय निगम कोटेदार, सदींप गुप्ता, दीपक गुप्ता, गोल्डेन यादव, रोहीत यादव, रिसिकेश यादव एवं समस्त ग्रामवासियों एवं भक्त माजूद रहे।
*संवाददाता पवन कुमार सहसंपादक*