*राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ*

*हम होंगे कामयाब के तहत समाज के लिये काम करे शिविर के स्वयं सेवक-तहसी लदार*

*सब कुछ बन जाओ लेकिन भारतीय बन जाओ-नरोत्तम सोनी*

*सभी स्वंय सेवक समाज को जाग्रत करने में आगे आये-सुनील लोहिया*

*छात्र छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रिटायर्ड लेखपाल ने एक हजार रुपये दिये*

*सभी छात्र छात्राये शिविर में ज्ञान के साथ साथ समाज की सेवा करे-राजेश कुमार विश्वकर्मा*

*कोंच(जालौन)* नगर की अग्रणी शैक्षिक संस्था सूरज ज्ञान महा विद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत शनि वार को प्राथमिक विद्या लय लोना के परिसर में शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया इस समापन समारोह में मंचस्थ मुख्य अतिथि तहसीलदार राजेंश कुमार विश्वकर्मा विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार संजय कुमार भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एडबो केट आर एस एस से जुड़े नरोत्तम दास सोनी भाजपा नगर उपाध्यक्ष रिटायर्ड लेखपाल राम विहारी राठौर महा विद्या लय के मुख्य प्रशास निक अधिकारी के के सोनी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा वीरेंद्र बोहरे ने की इस कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों द्वारा वीणा वादिनी माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पार्जन कर उनके चरणों मे प्रणाम कर शिविर का शुभारंभ किया सर्व प्रथम स्वागत गीत छात्रा रिया आदि ने गया छात्रा प्रियंका ने वायोरे नैना भजन गीत गाया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधि कारी और प्रवक्ता आशु तोष कुमार मिश्रा ने इस शिविर की महत्वपूर्ण जानकारी दी है उन्होंने बताया है यह योजना मानव संसाधन मंत्रालय से संचालित है यह विशे ष शिविर 15 फरवरी से शुरू हुआ था इसशिविर में छात्र छात्रओं ने श्रम दान साफ सफाई अभि यान सरकारों द्वारा लोक जन कल्याण कारी योज नाओ की गांव वालों को जानकारी दी और गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायों को जा ना ओर परखा जल सरंक्षण हेतु लोगो को जागरूक कर रैली भी निकाली इस शिविर का उद्देश्य समझाते हुए उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से भारत का निर्माण करना है इस शिविर में आठ टोलिया बनाई गई थी इस कार्यक्रम में छात्रा आरती यादव ने मां तू कितनी अच्छी है मार्मि क गीत प्रस्तुति दी इससे पूर्व मंचस्थ अतिथियो का बेज अलकरण अंशुल राठौर आदित्य द्विवेदी प्रभात यादव कफील खान गगनदीप वैभव अग्रवाल रितिक ओमशंकर आदि ने किया इस दौरान एक लघु नाटिका भारत माता की प्रस्तुति छात्रा रिया दीक्षा सृष्ठि नैंसी आदि ने प्रस्तुत की इस कार्यक्रम में मुख्य अति थि तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि इस शिविर में समाज सेवा के लिए निकली इस बगिया में जितने भी फूल है वह सभी अच्छे है शिविर के माध्यम से लोगो को जागरूक करे परिणामो की चिंता न करे आज के समय मे शिक्षा और स्वास्थ्य बहुत महंगा है जिस घर मे इस दोनों पर सबसे ज्यादा खर्च हो रहा है अगर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी नही है तो विकास नही हो सकता है इस लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे उन्होंने कहा पहले खुद जाग रूक हो फिर लोगो को जागरूक करने में आगे आये सभी को समाज के लिये काम करना होगा उन्होंने छात्र छात्रा ओं की खूब तारीफ की उन्होंने कहा कि दूषित मानसिकता को दूर करे और समाज का हित देखे नकी स्वयं का हित
इस दौरान सुनील लोहिया एडवोकेट ने कहा कि सभी समाज को जाग्रत करे और भविष्य को उज्ज्वल बनाये संघ से जुड़े नरोत्तम दास सोनी ने कहा कि सब कुछ बन जाओ लेकिन भारतीय बन जाओ समाज का उत्थान करे विकास करे केके सोनी ने कहा कि तहसीलदार को गुणों की खान बताया है इस कार्यक्रम में जल सरंक्ष ण विषय पर हुई निबन्ध प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से विजई आकांक्षा पटेल और दीक्षा अग्र वाल को प्रथम स्थान और पूनम दीक्षित को दूसरा स्थान और निकेता को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मनित किया वही सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में अंशुल राठौर ओर राम को सम्मानित किया गया सर्वश्रेष्ठ स्वंय सेविका में रिया पटेल और साक्षी पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मा न किया गया सर्व श्रेष्ठ टोली दो की ज्योति की टीम को चुना गया और सभी का संम्मान किया गया लिपिक टिंकल राठौर को अच्छे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया इस शिविर में आभार कार्यक्रम के अध्यक्ष कालेज के प्राचार्य डा वीरेंद्र बोहरे ने किया सभी अतिथियों को महाविद्यालय परि वार द्वारा स्म्रति चिन्ह भेंट किये गये इस अवसर पर दीपांकर गौतम मनोज पटेल अनिल यादव शेलेन्द्र नगाइच विकाश ठाकुर आशीष टिंकल राठौर रहीस अहमद सुनील मुदगिल सहित कई लोग मौजूद रहे

*संवाददाता पवन कुमार राठौर*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …