*फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र के बबुरहवा गांव के पास लखनऊ से गोरखपुर जा रही तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और बाद में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिट्टी लदे ट्राला से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। बाइक भी टूटकर बिखर गई। हादसे में बाइक चालक सहित तीन की मौत हो गई। इसमें कार सवार गोरखपुर के मशहूर कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान और उनकी पत्नी विद्या भी शामिल हैं।*
*गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर में रहने वाले युवा कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान,पत्नी विद्याा और पुत्र रिषभ के साथ कार में सवार होकर लखनऊ से गोरखपुर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार हाईवे पर छावनी थाना क्षेत्र के बबुरहवा गांव के पास पहुंचे अचानक आगे चल रहे बाइक को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्राला से जा भिड़ी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए,तो बाइक टूटकर बिखर गई। हादसे में बाइक सवार बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र स्थित सकरदहा गांव के रंजीत नामक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे गंभीर रूप से घायल प्रेम, विद्या और उनके बेटे को किसी तरह से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्रेम व विद्या जालान को मृत घोषित कर दिया।*
*गंभीर रूप से घायल कपड़ा व्यवसासी प्रेम जालान के पुत्र रिषभ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसओ छावनी हरे कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि जालान परिवार जयपुर अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने गया था। वहां से हवाई जहाज से सोमवार को यह लोग लखनऊ लौटे और कार से गोरखपुर अपने घर लौट रहे थे। इसबीच रात में यह हादसा हो गया।*
*स्टार पब्लिक न्यूज़ गोरखपुर*
*पी एल यादव*