*नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने ली रिटायर सैनिकों व शहीद सैनिको के परिजनों की सुधि,दिया गर्म कम्बल की सौगात*


फरवरी का आधा माह बीत चुका है परन्तु पहाड़ो पर चलने वाली ठण्डी हवा के थपेड़ों से पहाड़ो के सटे मैदानी इलाकों में अभी भी ठंड का असर देखा व महसूस किया जा सकता है।
इस ठंड को देखते हुए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* ने सेना से रिटायर हो चुके सैनिकों व शहीद सैनिकों के परिजनों को गर्म कम्बल देकर ठण्ड से राहत देने का नेक व सराहनीय कार्य किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में *श्री खान* ने कहा कि “हमारे देश की सीमा की निगहबानी करने वाले सैनिको का जीवन अगर हम सब लोगो के रहते कष्ट में बीते तो ये उचित नही है इसलिए हमारा प्रथम कर्तव्य है कि इनके सुख- दुख में हम हर समय सरीक रहे।
इस कार्यक्रम में शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, हरी बहादुर गुरुंग, अनवर अली,हेम बहादुर गुरुंग, राम कुमार थापा,तूल बहादुर थापा, डमर बहादुर गुरुंग,विजय थापा,गणेश थापा,नर बहादुर राना के अलावा उषा देवी,अम्बिका देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …