*महराजगंज के आनंदनगर रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण होगा। इसके लिए गुरुवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ प्रवीण पांडेय ने गुरुवार को निरीक्षण किया। प्लेटफार्म नम्बर दो व यार्ड को बनाने के लिए मुआयना किया। जनहित की समस्याओं की जानकारी ली। जंक्शन पर रेल सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।*
*आनंदनगर जक्शन रेलवे स्टेशन से जुड़े जनहित मुद्दे को लेकर आदर्श नगर पंचायत आनन्दनगर के अध्यक्ष राजेश जयसवाल ने अपर मण्डल प्रवंधक से मिलकर समस्या को गिनाया। इसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ने समाधान करवाने का भरोसा दिलाया।*
*नगर पंचायत अध्यक्ष ने उन्हें स्टेशन परिसर में रेलवे पार्क, शौचालय, वाटर एटीएम, सड़क, जल निकासी की व्यवस्था आदि मुद्दों पर वार्ता किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल ई. प्रथम पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ सुमित वत्स, सेक्शन ई. कार्य आनन्द नगर सुयश सिंह, जितेंद्र कुमार, पीके दुबे, विनीत मिश्रा, सहित रेल से जुड़े अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।********************************************