सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर महुअवा में ग्राम प्रधान के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थियो को सोलह लाख रुपये का चेक हस्तानांतरित नही करने पर जिला पंचायत राज अधिकारी के0 बी0 वर्मा ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस देकर एक हफ्ते के अंदर शौचालय का रकम लाभार्थियो के खाते में भेजने का निर्देश देकर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। निर्देश में अवगत कराया कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदुम्न प्रजापति,ग्राम सचिव रजनीश कुमार ने रामपुर महुअवा में समीक्षा बैठक की।बैठक में पाया कि स्वच्छ भारत मिशन के योजनान्तर्गत ग्रामनिधि खाता संख्या-6,में सोलह लाख रुपये अवशेष है।लाभार्थियो को प्रोत्साहन की धनराशि ग्राम प्रधान बलिराम प्रजापति के द्वारा नही दी जा रही है।सचिव द्वारा चेक प्रस्तुत करने पर आप सहयोग नही कर रहे है।अपने पदीय दायित्वों का समुचित निर्वहन आप नही कर पा रहे है।ग्राम निधि-6में अवशेष धनराशि लाभार्थियो के खाते में स्थानांतरित करते हुये शौचालय निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराये।विलम्ब का कारण स्पष्ट करते हुये सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।अन्यथा उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की सुसंगत धाराओ के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
Check Also
बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …
Star Public News Online Latest News