*कोंच(जालौन)* कोंच कोतवाली के खेडा चौकी प्रभारी हरिकृष्ण और हमराही धर्मराज ने सोमवार को नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी मुन्ना पुत्र हाफि ज व चन्द्रा पुत्र सुलेमान निवासी मुहल्ला आजाद नगर कोंच जो दफा 3/8गौवध निवारण अधिनियम के किसी मामले में बांछित चल रहे थे और समय से न्यायालय नही पहुंच रहे थे वही भूरे पुत्र पीर मुहहमद निवासी मुहल्ला आजाद नगर जो दफा 323 504 506 452 के किसी मामले में बांछित चल रहा था सभी को न्या यालय में पेश किया गया
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*