*लेहडा :-रेल अफसरों ने लोगों का गुस्‍सा देख कहा, अंडरपास बनने तक नहीं बंद होगी*

*महराजगंज में फरेंदा-बृजमनगंज रेल खंड पर बरगदवा समपार फाटक को बंद करने आए रेलवे के इंजीनियर व कर्मचारी लोगों की समस्या व गुस्सा देख वापस हो गए। इंजीनियर ने आश्वासन दिया कि जब तक अंडरपास का निर्माण पूरा नहीं हो जाएगा तब तक समपार फाटक बंद नहीं किया जाएगा*।

*रेलवे स्टेशन लेहड़ा और बृजमनगंज के बीच स्थित बरगदवा समपार फाटक को सोमवार को बंद करने आए रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को देख कई गांव के लोग इकट्ठा हो गए। बबलू चौरसिया, अमित पासवान, योगेन्द्र यादव, कमलेश पाण्डेय, रत्नेश पाण्डेय आदि ने रेलवे के असिस्टेंट डिविजिनल इंजीनियर जीबी सिंह से समस्या बताया। कहा कि समपार फाटक के पास जो अंडरपास बनाया जा रहा है उसका निर्माण छह माह में भी पूरा नहीं हो पाया है। उसका लेबिल इतना नीचे है कि ठंड के इस मौसम में भी उसमें पानी भरा है। उसी के रास्ते बच्चे स्कूल आने-जाने को विवश होंगे। बरसात के दिनों में स्थिति और विकट हो जाएगी। अंडरपास को आवागमन लायक बनाए बिना समपार फाटक बंद करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।*

*एक दर्जन गांवों का प्रभावित होगा आवागमन*
समपार फाटक बंद कराने पहुंचे रेल अधिकारियों को भाजपा नेता बबलू चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव, ग्राम प्रधान अमित पासवान, लार्ड कृष्णा कालेज के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय, उदयराज , रवि यादव, दिनेश यादव, रामसांवर आदि ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे ढाला बरगदवा के दक्षिण मुर्दहिया, जमुनाहिया, बरगदवा, पंचगावा, बाढूजोत, रघुनाई जोत, दीनापुर और ढाला के उत्तर कहरौली, भगतपुर, राहटनगर, हरपुर, जीतपुर, दुबौलिया गांव के लोगों का आवागमन इसी रास्ते है। लार्डकृष्णा इंटरमीडिएट व पीजी कालेज पहुंचने में स्कूली बच्चे ईधर से ही पढ़ने जाते हैं। सीएचसी बृजमनगंज जाने में भी मरीजों को दिक्कत होगी। ऐसे में समपार फाटक तभी बंद किया जाए जब तक अंडरपास आवागमन लायक मुकम्मल ना हो जाए।*

निर्माण पूरा होने के बाद बंद होगा समपार फाटक
इस मामले में रेलवे अधिकारी जीबी सिंह ने बताया कि अंदरपास में भरे हुए पानी को निकालने के लिए पंपिग सेट लगा दिया गया है। जब भी इसमें पानी जमा होगा मशीन से निकलवा दिया जायेगा।जब तक अंदर पास का निर्माण कार्य पूरा नही हो जाता समपार फाटक बन्द नही किया जायेगा।******************?************************************

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …