*महराजगंज* *सिसवाँ* सिसवाँ विधानसभा 317 के लोकप्रिय विधायक प्रेम सागर पटेल का आज सिसवाँ आगमन पर गाजे बाजे के साथ भब्य स्वागत किया गया।
बता दे कि सिसवाँ बाजार को नगर पंचायत से नगर पालिका परिषद बनाये जाने में अहम भूमिका है जिसके लिए पूरे सिसवाँ के लोगो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भब्य स्वागत का आयोजन किया गया। जिसमे सिसवाँ भाजपा कार्यकर्ता सहित सिसवाँ के सभी जनता उपस्थित रहे।
Check Also
अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप
🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …