*ठूठीबारी श्री श्री 108 शप्तचण्डी यज्ञ*

#संवाददाता श्याम निगम

ठूठीबारी में सडकहवा के डिय बाबा मन्दिर से धूम धाम से गाजे बाजे से निकला गया कलश यत्रा जिसमे शंकर भगवान माँ दुर्गा काली जी शोभा यात्रा भी निकाला गया भब्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ। भब्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ भगवान राम के जीवन को श्रद्धालुओं के सामने ब्यक्त करंगे जिसमें श्रद्धालु देख अपने जीवन को धन्य करेंगे। इस कलश यात्रा में 108 कन्याओं ने भाग लिया। व यज्ञ में पूजा अर्चना करने हेतु दूर दूर से विद्वान पधारे है जिनके मुख्य से वैदिक मंत्रों का उच्चारण से समस्त ग्रामवासि पाप मुक्त होंगे।

Check Also

श्रद्धालु के लिए बना पर्यटक स्थल इटहिया में चल रहा स्टीमर

🔊 Listen to this निचलौल (महराजगंज)श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों के लिए बना पर्यटक स्थल पंचमुखी शिव …