*कोरोना वायरस को लेकर एडी हेल्थ ने बुधवार को महराजगंज सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संदिग्धों की जांच और उन्हें सुरक्षित रखने के अलवा स्वास्थ्य इंतजाम की जानकारी ली। कहा कि वायरस को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी अलर्ट रहें। बार्डर से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने के साथ ही उनका पूरा पता नोट किया जाय। संदिग्धों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा जाय।*
*अपर निदेशक स्वास्थ्य गोरखपुर मंडल डॉ. जनार्दन मणि त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना वायरस से चीन के साथ कई देश प्रभावित हो गए हैं। ऐसे में इस वायरस को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट रहना होगा। भारत-नेपाल बार्डर पर 24 घंटे स्वास्थ्य टीम की ड्यूटी लगाई जाय। बार्डर से देश में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति पता नोट किया जाय। चीन से लौट रहे व्यक्ति को बार्डर से ही जिला अस्पताल भेज दिया जाय। सीएमओ ने आयुष्मान भारत योजना, आरोग्य मेला, जेई/एईएस, संस्थागत प्रसव, एफआरयू, परिवार कल्याण कार्यक्रम और टीबी नोटिफिकेशन की भी समीक्षा की। बैठक में सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी सीएमएस डॉ. आरपी राय और सीएचसी परतावल अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार के अलावा सभी सीएचसी और पीएचसी के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे*।
*सोनौली और ठूठीबारी बार्डर पर जांच की समीक्षा की***********************
*एडी हेल्थ ने भारत-नेपाल बार्डर पर संचालित हेल्थ हेल्प डेस्क पर अब तक यात्रियों के हुए स्वास्थ्य जांच की समीक्षा की। समीक्षा में नेपाल से भारत आने वाले सभी यात्री स्वस्थ मिले। सर्दी, जुकाम या बुखार से पीड़ित कोई नहीं मिला है। एडी ने सीएमओ को कैम्प में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों का हमेशा उत्साहवर्धन करते रहने का निर्देश दिया।*
*एसडीएम निचलौल ने ठूठीबारी बार्डर का लिया जायजा*
एसडीएम निचलौल अभय गुप्ता ने बुधवार ठूठीबारी हेल्थ हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य टीम की अहम भूमिका होगी। टीम पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता ड्यूटी करें। इस मौके पर डॉ. एसएन राम सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।*****************************************