खड़ंजा उजाड़ने के दो महीने बाद भी नही हुआ मरम्मत कार्य

मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा लेदवा में ग्राम सभा के अंदर की सड़क की हालत बद से बदतर हो गयी है। सड़क पर बने खड़ंजा को उजाड़ देने से नाली का गंदा पानी सड़क पर गिर जाने से आने जाने वालों ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम सभा निवासी मोबारक,मोलई,मोहम्मद रजा,कामिल, तबारक,आलमगीर,रज्जाकआदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि ग्राम सभा लेदवा में घिसियावन व कामिल के घर से जौवाद के घर तक नाली बना है।नाली पर बने खड़ंजे को ग्राम प्रधान के द्वारा दो महीने से उजाड़ दिया गया है जो दो महीने हो जाने के बाद भी सुधार नही किया गया।जिसके कारण मोहल्ले वासियो को काफ़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा है।मोहल्ले के बच्चे एवं बुजुर्ग सड़क पर जाते समय गिर कर चोटिल हो जा रहे है। ग्रामीण हनीफ,कलीम,नौशाद ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान नन्दलाल यादव कहते है मोहल्ले के सभी लोग अपने- अपने घर के सामने मिट्टी डाल लें तब जाकर खड़ंजा निर्माण सही कराउंगा। मामले की जांच कर दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।समस्या का समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …