ब्रेकिंग न्यूज़-SP महराजगंज के आदेशानुसार बैंको की सघन चेकिंग की गयी

SP महराजगंज के आदेशानुसार बैंको की सघन चेकिंग की गयी

#संवाददाता किशन गुप्ता

आज दि0 23-01-2020 को जनपद के सभी थानों द्वारा मय फ़ोर्स बैंक के अंदर व बाहर खड़े/घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियो को चेक किया गया व सतर्क नजर रखी जा रही है। 26 जनवरी को मद्देनजर रखते हुए पूरे जिले मेंं चेकिंग अभियान चलाया गया। जहाँ जिले के सभी बैंको के आप पास व बैंक के अन्दर बाहर ब्यक्तियों से पूछताछ व बैंक के आस पास दोपहिया वाहनों को चेक किया गया।

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …