*महराजगंज सिविल कोट का चुनाव परिणाम आशानंद अध्यक्ष.और सत्यप्रकाश सिह महामन्त्री.एव कोषाध्यक्ष हरिचंद बने *

*आज महराजगंज मे सिविल कोट का चुनावा हुआ जिसको लेकर कर.वकिलो.मे काफी.उत्साह बना.हुआ था । आपने समय अनुसार मतदान हुये और मतगणना के बाद रेजेल्ट सामने आये । सिविल कोट महाराजगंज मतगणना मे परिणाम घोषित अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से अनिरुद्ध पटेल को 75 वोट जितेंद्र सिंह को 136 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को 59 वोट
महेंद्र कुमार पांडे को 29वोट
*आशानंद पांडे 166 वोटों से विजई हुए इसी तरह महामंत्री पद हेतु 4 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें दिनेश कुमार गुप्ता 125 वोट प्रमोद कुमार त्रिपाठी 85 वोट संजीव श्रीवास्तव 64 वोट विजय प्रत्याशी महामंत्री पद सत्य प्रकाश सिंह 187 वोटों से विजय हुए । कोषाध्यक्ष पद हेतु 2 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें प्रदुमन पटेल 211 वोट हरिचंद Mal 244 वोट पाकर विजई हुए। कोषाध्यक्ष पद मे काटे की टक्कर.हुआ । विजई अध्यक्ष महामन्त्री और कोषाध्य को वकिलो ने अबीर गुलाल , फूलमालाओ स्वागत किये । जीत की बधाई का शिलशिला लगा रहा ।

Check Also

वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …