सांसद पकंज चौधरी ने 2 करोड़ 15 लाख से निर्मित सड़क का किया शिलान्यास।

#संवाददाता श्याम निगम


जिगिनियहवा गांव के संपर्क मार्ग से जुड़ा सड़क

महराजगंज। जिले के नौतनवां विकास खंड के बरगदवा थाना क्षेत्र की जिगिनियहवा गांव का संपर्क मार्ग का आज बुधवार को सांसद पंकज चौधरी ने 2 करोड़ 15 लाख रुपये से निर्मित सड़क का शिलान्यास किया।
मिली जानकारी के अनुसार जिगिनियहवा गाँव मे विगत वर्षों से गांव के लोग सड़क मार्ग से जुड़ने की लगातार मांग कर रहे थे। जिस पर ग्राम प्रधान रामवचन सहानी ने वर्तमान सांसद से निर्माण कराने की मांग किये। जिसके बाद से 2 करोड़ 15 लाख रुपये सांसद निधि से आवंटन हुआ और तय समय मे निर्माण कार्य पूरा कराया गया। जिसके बाद से बुधवार को सांसद पंकज चौधरी ने जिगिनियहवा गांव में पहुँच कर फीता काटकर शिलान्यास किया। मुख्य सड़क मार्ग दुमुहान ,मल्लाह टोली ,लोहार टोला ,अहीर टोला ,आदि संपर्क मार्ग जिगिनियहवा गांव से जुड़ने से ग्रामीण लाभवन्तित होंगे। सांसद पकंज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं छठवी बार सांसद हूं ,लेकिन इस बार अपनी सरकार का सहयोग जैसे ही मिला जिले की सभी सड़क को जिला मुख्यालय से चौड़ीकरण और अच्छी सड़क को बनवाकर सही कराया।और आधा दर्जन सड़क को सही अभी भी कराया जा रहा है। समीर त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सुकरहड़ पुल का भी जल्द सांसद निधि से निर्माण करवाने की ,बिजली व्यवस्था को विशुनपुरा में सब स्टेशन का निर्माण से सही कराने , आश्वासन दिया।
इस दौरान नौतनवां से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी समीर त्रिपाठी ,इंस्पेक्टर यदुनन्दन यादव ,प्रधान रामवचन ,राजेश यादव ,अजय सिंह ,बबलू सिंह ,गौतम चौधरी , सहानी ,नन्हे सिंह ,बाबूनन्दन शर्मा , पड़ौली प्रधान प्रतिनिधि झींना ,मौजूद रहे।

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …