Breaking News

*केरल के 8 पर्यटकों की नेपाल के रिजॉर्ट में मिली लाश, 5 मृतक नाबालिग कल लाया जाये गा नेपाल से भारत शव *


*नेपाल घुमने गए केरल के 15 लोगों के एक ग्रुप से जुड़े 8 लोगों की मौत हो गई है. इनकी मौत से हर कोई चकित है. उनके शव होटल के एक कमरे से मिले हैं*

*केरल के 8 पर्यटकों की नेपाल के रिजॉर्ट में मिली लाश, 5 मृतक नाबालिग*
*नेपाल में 8 पर्यटकों की मौत पर केरल के मंत्री बोले- घटना चौंकाने वाले है*
*नेपाल घूमने गए ठंड से केरल के 8 पर्यटकों की मौतहोटल में गैस हीटर के कारण दम घुटने से हुई मौत*
*नेपाल में केरल के 8 पर्यटकों की मौत हो गई. पर्यटकों की लाश मंगलवार सुबह दमन के एक रिसॉर्ट में मिली. मारे गए लोगों में 2 दंपति और 5 बच्चे भी शामिल हैं जो 15 लोगों के ग्रुप के साथ केरल से नेपाल के पोखरा घूमने गए थे. मारे गए सभी बच्चे नाबालिग थे.*

*पोखरा नेपाल का मशहूर पर्यन स्थल है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद कल स्वदेश लाया जाएगा. माना जा रहा है कि अत्यधिक ठंड होने की वजह से कमरों में शक्तिशाली गैर हिटर लगाए गए थे, शायद उसी की जहरीली गैस से यह हादसा हुआ होगा*.

*मरने वालों में 38 वर्षीय प्रवीण कृष्ण नारायण, 35 वर्षीया शारण्य शशि, 34 वर्षीय रंजीत कुमार एपी के अलावा इंद्र लक्ष्मी (9), श्रीभद्र (7), आर्चा प्रवीण (5), अभिन शौरनाय नायर (5), और वैष्णव रंजीत (2) शामिल हैं. मृतकों में 5 बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम है*.

*इलाज के दौरान हुई मौत*
*नेपाल में ठंड से आठ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई हैं. काठमांडु से 100 किलोमीटर दूर दामन के एक रिसोर्ट में ये घटना घटी है. घटना के बारे में बताया गया है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 15 सदस्यीय भारतीय दल सोमवार की रात 10 बजे पनोरमा रिसोर्ट पहुंचकर 2 कमरे बुक कराए*.

*ठंड से बचने के लिए कमरे में गैस हिटर लगाए गए थे, लेकिन सुबह में एक कमरे में सोए 8 लोग अचेत अवस्था में मिले. उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से काठमांडु भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई*.

*इस दुखद घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर केरल के दमन के एक रिसॉर्ट के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए केरल के 8 लोगों के परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए अपने मंत्रालय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है*.

*मकवानपुर के जिला पुलिस अधिकारी एसपी सुशील सिंह राठौर ने इस घटना पर बताया कि हम अभी मृतकों की पहचान कर रहे हैं. वे कमरे में गैस हीटर का इस्तेमाल कर रहे थे, हो सकता है कि इनकी मौत दम घुटने के कारण हुई हो*.

*इस बीच मकवानपुर के डीएम नारायण प्रसाद भटराई ने बताया कि मंगलवार की सुबह 9 बजे तक जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इन्हें कैलाश एयर के हेलिकॉप्टर से काठमांडु हाम्स हॉस्पिटल भेजा गया जहां दोपहर 12 बजे 8 लोगों की मौत की घोषणा की गई. उनके साथ गए 7 अन्य लोग भी काठमांठु पहंच चुके हैं*.

*कल स्वदेश आएगा शव*
*केरल के पर्यटन मंत्री के सुरेंद्रन ने कहा कि नेपाल के दमन के एक होटल के कमरे में केरल के 8 पर्यटकों की मौत की घटना चौंकाने वाली है. राज्य के पुलिस प्रमुख को नेपाल पुलिस से संपर्क करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है.****

*पर्यटन मंत्री के सुरेंद्रन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर NORKA (नॉन रेजिडेंट केरलाइट अफेयर्स) के लोगों ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा है. नेपाल में भारतीय दूत और भारत से डॉक्टर काठमांडु के अस्पताल में हैं. माना जा रहा है कि इन शवों को कल लाया जाएगा.*****************************************

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …