*संवाददाता पी एल यादव स्टार पब्लिक न्यूज़*
हिन्दू समाज पार्टी की एक शाखा असम प्रदेश में भी है। जिसकी स्थापना कमलेश तिवारी जी और गौरव गोस्वामी जी के नेतृत्व में हुई थी और हिन्दू समाज पार्टी असम में तिन साल से काम कर रही है। हिन्दू समाज पार्टी को असम में हिन्दू महासभा के पुर्व नेता बिरेन चंद्र दास और संघ के बालक प्रमुख समीर सिंह यादव ने स्थापित कि थी। लेकिन अब इनके गुरु जी श्री कमलेश तिवारी जी के हत्या के बाद अब फिर से हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकारणी को भंग करके इसकी नई कार्यकारणी को पुर्ण गठीत किया जा रहा है और अब इनकी नई कार्यकारणी में कांग्रेस के दिग्गज नेता श्री अरूप सेन तालुकदार जी कांग्रेस छोड़ अपने दिग्गज १४ नेताओं के साथ प्रदेश कार्यकारणी में हिस्सा ले रहे हैं।
Star Public News Online Latest News