*परसा मलिक क्षेत्र के नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर बेलभार गांव के सामने शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया। एक स्कार्पियो चालक ने सवारियां बैठाकर जा रही आटो को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे आटो पलटते हुए सड़क से 15 फिट नीचे गहरे गड्ढे में गिर गई।*

*इस हादसे में आटो चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से
घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने दो की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।*
*शुक्रवार को मिश्रवलिया चौराहे से बरगदवा के लिए आटो चालक राजेश छह सवारियों को लेकर चला। वह परसामलिक क्षेत्र के बेलभार गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से तेज गति आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने आटो में जोरदार ठोकर मार दी। इस टक्कर के बाद आटो पलटते हुए सड़क से नीचे 15 फिट गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में आटो में सवार सगरहवा निवासी जितेन्द्र का सिर फट गया। जबकि सगरहवा निवासिनी गर्भवती सत्यभामा का बाया हाथ टूट गया। सगरहवा निवासिनी विन्द्रावती को गम्भीर चोटें आयीं और चालक राजेश भी घायल हो गया।*हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने घायलों को आटो से बाहर निकाला और एंबुलेंस से रतनपुर सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने जितेन्द्र और सत्यभामा की हालत नाजुक देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।*
Star Public News Online Latest News