*महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के सिसवनिया गांव के एक गेंहू के खेत में शुक्रवार की सुबह एक शख्स का शव कीचड़ से सना मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है*।
सोनाबंदी- हाड़ियाकोट मार्ग पर सिसवनिया गांव के पास सड़क के किनारे खेत में शव पड़ा था। शुक्रवार की सुबह ग्रामीण जब खेत की तरफ गए तो शव देख शोर मचाया। सूचना मिलते ही बृजमनगंज एसओ विनोद राय पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
*कीचड़ से सनी थी लाश, शरीर पर आधे कपड़े नहीं थे*
सिसवनिया गांव के पास खेत में मिली शख्स की *लाश कीचड़ से सनी थी। शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं थे। इस शख्स की उसी तरह हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने की आशंका है, जैसे 11 जनवरी को कोल्हुई साप्ताहिक बाजार के पास गेंहू के खेत हत्या कर एक व्यक्ति की लाश फेंकी गई थी। वह लाश भी कीचड़ से सनी थी। शरीर पर एक भी कपड़ा नही था। महज छह दिन के अंतराल में पांच किमी दूर एक ही तर्ज पर हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। कोल्हुई में मिले शव की भी पहचान अभी नही हो पाई है*।
सिसवनिया गांव में गेहूं के खेत से एक व्यक्ति का कीचड़ में सना शव मिला है। पहचान की कोशिश की जा रही है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।
विनोद रॉय- एसओ-बृजमनगंज****************************