
*इंडो-नेपाल बार्डर पर सोनौली में इमीग्रेशन अफसरों ने
गुरुवार की शाम फर्जी वीजा के साथ इंडोनेशिया की एक महिला को गिरफ्तार किया। इमीग्रेशन के अफसरों ने महिला को सोनौली कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस महिला के खिलाफ 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी थी।*
*इंडोनेशिया की महिला रोहाना गुरुवार को अपने सहयोगी शोशेन्द्र नाथ निवासी मद्रास के संग नेपाल जाने के लिए इमीग्रेशन कार्यालय सोनौली पहुँची। जांच के दौरान शोशेन्द्र ने अपना आधार, चुनाव आईडी दिखाया। इंडोनेशिया की महिला रोहाना इमाम सुबारि की जांच के दौरान ही मद्रास का यह युवक फरार हो गया। रोहाना की जांच में पता चला कि वह 2017 में भारत आई और उसके बाद वह दिल्ली के वीजा पर फर्जी मोहर लगाकर रहती थी। उसका पासपोर्ट नंबर बी 0352074 बताया जा रहा है। पकड़ी गई महिला नेपाल के रास्ते इंडोनेशिया जाने की फिराक में थी कि जांच के दौरान पकड़ में आ गई।*
आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। इस मामले में जरूरी कार्रवाई होगी।
निर्भय सिंह, कोतवाल-सोनौली*
Star Public News Online Latest News