*संत गोविन्द दास आश्रम के तरफ से भण्डारे का आयोजन किया गया*

*संवाददाता- रिन्कू गुप्ता स्टार पब्लिक न्यूज़*

संत गोविंद दास आश्रम के तरफ से भंडारे का आयोजन कर 200 साधु-संतों में कंबल वितरण किया गया। हर- हर महादेव के जयकारे के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।संत गोविंद दास आश्रम के अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख मिठौरा रामनिवास यादव ने बताया विगत 10 वर्षों से संत गोविंद दास आश्रम के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।साधु -संतों में कंबल वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। उन्होंने कहा गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है साधु- संतों की सेवा से ईश्वर प्रसन्न होता है। इसी उद्देश्य के तहत संत गोविंद दास आश्रम की तरफ से हर वर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजन होता है। रात में भक्तों के द्वारा भजन का गायन होता है।इस अवसर पर फूलचंद यादव, जगदीश यादव, अरविंद चौहान, रामाश्रय खरवार, रामवेलास, अंगद,पवन शर्मा,हरभजन खरवार ,फेकू आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …