*लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आने वाले तीन विमान गुरुवार को भी निरस्त रहे जबकि ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।*
*मौसम की खराबी के कारण देश के कई शहरों से विमान सेवाओं के प्रभावित होने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आने वाले तीन विमान गुरुवार को भी निरस्त रहे, जबकि ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। मुंबई-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से आई*।
*दिल्ली से बुधवार रात 11:35 बजे आने वाला गो एयर का विमान निरस्त कर दिया गया था। इस कारण गुरुवार को यह विमान सुबह 6:40 बजे लखनऊ से दिल्ली को रवाना नहीं हुआ। सुबह एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने हंगामा किया। बहुत देर तक एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में अफरातफरी रही। कई यात्रियों को दूसरे विमानों से भेजा गया। इसी तरह दिल्ली से सुबह 10:15 आने वाला गो एयर का विमान निरस्त रहा। यह विमान 10:40 बजे लखनऊ से दिल्ली रवाना होता है। इसे भी निरस्त कर दिया गया। लखनऊ से सुबह नौ बजे जम्मू जाने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान 10:15 बजे उड़ान भर सका। जबकि, दोपहर 3:25 बजे दिल्ली रवाना होने वाले विस्तारा के विमान ने 4:15 बजे उड़ान भरी। दोपहर 3:50 बजे हैदराबाद जाने वाला गो एयर, शाम पांच बजे पटना का इंडिगो, 3:40 बजे मुंबई जाने वाला इंडिगो का विमान भी प्रभावित रहा*।
*ट्रेनों की समय-सारिणी भी बिगड़ी*
18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 3:45 घंटे, *14866 मरुधर एक्सप्रेस पांच घंटे, 19313 इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस चार घंटे, 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 3:30 घंटे, 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे, 13483 फरक्का एक्सप्रेस 5:30 घंटे, 11124 बरौनी मेल 4:30 घंटे, गोमती एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आईं।*****************************************