*गोरखपुर के कुलपति आवास के सामने बना बस चार्जिंग स्टेशन, अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें *

*इलेक्ट्रिक बसें सबसे पहले एयरपोर्ट से एयरपोर्ट पार्किंग स्थल तक चलाने की योजना है। इनके लिए कुल पांच बसें चलाई जाएंगी। गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसें पहली बार शुरू होने जा रही हैं*।…

*नगर निगम के स्टोर में बने चार्जिंग स्टेशन को गुरुवार से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास के सामने स्थित स्टोर में नगर निगम पांच इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करेगा।***

 

*सबसे पहले यहां चलेंगी बसें*

*इलेक्ट्रिक बसें सबसे पहले एयरपोर्ट से एयरपोर्ट पार्किंग स्थल तक चलाने की योजना है। इनके लिए कुल पांच बसें चलाई जाएंगी। गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसें पहली बार शुरू होने जा रही हैं।*

*शहर में चलेंगी 25 इलेक्ट्रिक बसें*

*शहर के दो रूटों पर यात्रियों की सुविधा और प्रदूषण से मुक्ति के लिए नगर निगम प्रशासन 25 इलेक्ट्रिक बसें चलवाएगा। इन बसों के लिए नगर निगम प्रशासन ने महेसरा में जमीन चिह्नित की है। हालांकि महेसरा में तक अभी बिजली आपूर्ति में देर है। साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है। इसे देखते हुए नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने कुलपति आवास के सामने स्टोर में चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया था।*

*चार घंटे बंद रहे दो उपकेंद्र*

नगर निगम के चार्जिंग स्टेशन को बिजली देने के लिए गुरुवार को बक्शीपुर और टाउनहाल उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक बंद रहे। यह जानकारी नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता नवनीत प्रजापति ने दी। बताया कि कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, टाउनहाल, जिला न्यायालय, बक्शीपुर, नसीराबाद आदि इलाकों में चार घंटे बिजली नहीं थी।*******************************************

Check Also

*सभी देशवासियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

🔊 Listen to this