#अगर आप निचलौल के निवासी हैं और गरीबों जरूरतमंदों को ठंड में राहत देने के लिए कपड़ा कंबल आदि दान करना चाहते हैं तो खुल गया है निचलौल में कपड़ा हेल्प कार्नर।
परिवर्तन टीम के सदस्यों ने मंगलवार को निचलौल नगर पंचायत के मेन तिराहे पर इसकी शुरुआत की है यहां पर आप नए अथवा निष्प्रयोज्य हो चुके कपड़ों को दे सकते हैं यहां से परिवर्तन टीम के सदस्यों द्वारा यह कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाएंगे तथा खुद यहां से गरीब व्यक्ति भी इसे ले जा सकते हैं जिसमें आप लोग के द्वारा भी यह कपड़े उन गरीबो तक पहुचाने का प्रयास करे सकते है।
जिसको शुरुआत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष शशिकेश त्रिपाठी एवं ब्लाक मंत्री सुमीत पटेल के साथ अन्य शिक्षक,प्रधानमंत्री कौशल विकास सेन्टर के मैनेजर आशुतोष सिंह ,समाज सेवी विशाल पांडे आदि ने कपड़ा रख हेंगर में इसकी शुरुआत की।
धन्यवाद सभी को।
स्थान-निचलौल मेन तिराहा रैन बसेरा के निकट
एक प्रयास खुशियों के लिए
#टीम परिवर्तन महराजगंज
https://www.facebook.com/pg/Parivartan-109407140466360/events/
परिवर्तन पेज से जुड़ने के लिए इस लिंक को खोल कर लाइक करे।