हैकर ने मेडिकल दुकान विक्रता के मोबाइल खाते से उड़ाये एक लाख रुपये

सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंदुरिया चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान चलाने वाले दुकानदार के खाते से एक हैकर ने दो अलग अलग खातों में एक लाख रुपये अपने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया।दुकानदार के मोबाइल में मैसेज आने पर दुकानदार के होश उड़ गये।उसने हैकर का डिटेल निकाल कर साइबर सेल में शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की।सिंदुरिया चौराहे पर सदर कोतवाली के सिंदुरिया निवासी राम प्रताप गुप्त की प्रताप मेडिसिन्स नाम से मेडिकल स्टोर की दुकान है। वह कई वर्षों से डीसीसी नाम से मोबाइल एप से मनिट्रांसफ़र का भी कार्य करते चले आ रहे है।24 दिसम्बर की रात रविन्द्र यादव नाम के हैकर ने अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या संख्या-342302010566700 एवं हरिनन्दन राय के इंड्सलैंड खाता संख्या-200100136006 में पचास-पचास हजार रुपये दो बार में आधी रात को डालकर प्रताप मेडिसिन्स के खाते को नील कर दिया।राम प्रताप के मोबाइल में मैसेज आने पर उसके होश उड़ गये।उसने हैकर के खिलाफ उसके खाते पर होल्ड लगाते हुये रकम वापसी की मांग की ।

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …