पत्रकार को मातृ शोक

मिठौरा

महराजगंज- मिठौरा के पत्रकार करुणेश गुप्त की माता श्रीमती रामदुलारी देवी 87 वर्ष की बुधवार की सुबह करीब तीन बजे निधन हो गया, निधन की खबर पर जनर्लिस्ट प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव,भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, भाजपा मिठौरा अध्यक्ष दीपक पांडेय, शैलेस पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा संतोष सिंह, विनोद कुमार पटेल, मनोज कुमार पटेल, संजय गुप्ता, पवन गुप्ता, गिरिजेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, प्रदीप गौड़, दिग्विजय नारायण मिश्र, राजकुमार गुप्ता आदि ने शोक जताया।

Check Also

हाईस्कूल में तन्नू, इंटर में खुशी बनीं टॉपर, आसमीन को मिला जिले में पांचवां स्थान

🔊 Listen to this *: जिले की टॉप टेन सूची में इंटर की खुशी और …