मिठौरा ब्लॉक में मचा हड़कम्प, औचक निरीक्षण पर पहुंचे कमिशनर, डीएम

मिठौरा:- बुधवार के दिन में 1 बजे मिठौरा ब्लॉक में अचानक हड़कम्प मच गया औचक निरीक्षण पर मिठौरा ब्लॉक पर पहुँचे कमिशनर जयन्त कुमार निलेरकर, महराजगंज जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल की टीम ने मिठौरा ब्लॉक का औचक निरीक्षण किये जिसमे कम्प्यूटर कक्ष, मनरेगा सेल, सहायक कक्षलेख अनुभाग का निरीक्षण किये। इसमे कम्प्यूटर कक्ष को और भी सुदृढ़ बनाने को कहे वही बाल विकास व पोशाहार कक्ष का निरीक्षण किये जहाँ पर बड़े बाबू अनुपस्थित रहे एवं पोशाहार रखे कक्ष में गन्दगी होने के कारण नाराजगी जताई । कमिशनर ने डी0डी0ओ0/बी0डी0ओ0 को आदेश दिए कि बाल विकास कर्मचारी व पोशाहार कक्ष को जल्द से जल्द सुदृढ़ किया जाए और अनुपस्थित बाबू को जाँच कर अनुपस्थित होने पर आज का वेतन काटे।

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …