
सिंदुरिया(महराजगंज):-सिंदुरिया चौराहा निवासी
ग्रामीणों ने चौराहे पर अलाव जलाने की मांग ग्राम प्रधान से एक हफ्ता पहले की थी। जिसको संज्ञान में लेते हुये ग्राम प्रधान सिंदुरिया निर्मला देवी ने मंगलवार को सिंदुरिया चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था की।प्रधान पति प्रेम सागर गुप्ता ने कहा सिंदुरिया चौराहे पर आने जाने वाले यात्रियों को ठंड के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसे मंगलवार से सिंदुरिया चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है।जब-तक ठंडक रहेगी चौराहे पर अलाव जलता रहेगा।इस अवसर पर प्रेम सागर गुप्ता,अमित निगम,शमीम अहमद प्रमोद,,करमतुल्लाह, मनोज गुप्ता, सुरेश, सचिन्द्र, उमेश, साकेत,वेद प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।
Star Public News Online Latest News