*जाम लगने की खबर पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे*
*समझा बुझाकर जाम खुलवाया*
*जाम लगने से परेशान रहे कई वाहन चालक*

*कोंच(जालौंन)* शनिवार को कोंच क्षेत्र के ग्राम पन्यारा में कई किसानों के साथ हुई ओला वृष्टि से परेशान
गाववाले गुस्से में दिखे ओर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और सभी ने एक राय होकर सुबह के समय उरई जिला मुख्या लय को जाने वाली सड़क पर अपने छोटे बड़े वाहनों को लॉकर आड़ा तिरक्षा कर रोड को घेर कर खुद सड़क पर नारे बाजी कर मदद की गुहार लगाई काफ़ी देर तक इस जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइने लग गई इस जाम लगने की खबर जब स्थानीय प्रशासन को लगी तो दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचा और जमलगाये किसानों से बात चीत की जाम स्थल पर तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा नायब तहसीलदार संजय कुमार सागर चौकी के प्रभारी सुरेंद कुमार सिंह भी पहुंचे और जमलगाने वाले किसानों से बात की ओर हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया इस पर जाम लगाने वाले किसा न मान गये और जाम खुलवाने लगे मालूम हो कि शुक्रवार को कोंच क्षेत्र के कइ गांवो में इंद देवता की भारी नाराज गी के चलते बड़े बड़े ओले गिर जाने के कारण मसूर मटर गेहूं जवा आदि की फसलो को भारी नुकसान हुआ है और खेतों में बोई फसलें खराब होकर बर्बाद हो गई है जिससे किसानों के चेहरे पर साफ चिंता की लकीरें देखी जा सकती है इसी से परेशान किसान अब सरकार से मुआबजा की दरकार लगाकर आंदो लन कर रहे है।
Star Public News Online Latest News