*बड़े बड़े ओले गिरने से कोंच क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान*

*तेज पानी औऱ ओले से बढी ठंड*

*कोंच(जालौंन)* शुक्रवार को कोंच क्षेत्र में इंद देवता की भारी नाराजगी किसानों पर कहर बनकर टूट पड़ी और क्षेत्र में किसानों की खेतो में बोई फसलों पर बड़े बड़े ओले गिरने से किसानो कि फ़सलो पर भारी तवाही मचा दी है जिससे किसान रोने पर मजबूर हो गये इस ओला वृष्टि से क्षेत्रके पन्यारा पड़री भदारी मनोरी खुटेला ताहर पूरा और चमरसेना सहित कई गांवों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो गया है खेतो में करीबन एक से पांच मिनट तक बड़े बड़े ओले गिरे जिससे बोई गई फसल ऐसी लग रही मानो किसी ने बर्फ की बर्षा कर दी है खेत पूरी तरह से लबालब हो गये फसल भी उसी में दब गई औऱ इस ओला वृष्टि से क्षेत्र के किसानों के घरों में भारी मातम पसरा हुआ है कईं किसानों ने जब यह नजारा देखा तो रोने के अलाबा अब कुछ भी नही है किसानों की पीड़ा अब साफ छलक रही है कईं किसानों ने दुख व्यक्त करते हुये बताया है कि अब साल भर परिवार क्या खायेगा जब सब कुछ ही बर्बाद हो गया इस ओला वृष्टि से क्षेत्र के लोग बिल बिला उठे इस ओले गिरने से उरई कोंच रोड की हालत तो यह हो गई लोग कश्मीर जैसा नज़ारा देखने को मिल गया रोड पर चने से बड़े ओले डले रहे रोड पर आने जाने वाले राहगीरो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा ऐसे में किसानों के साथ हुये भारी नुकसान का अब सर्वे कैसे होगा क्यो की लेखपाल संघ से जुडे सभी लेखपाल अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे है इस ओला गिरने की खबर सुनकर तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा अपने सरकारी अमले के साथ किसानों के नुकसान के लिये गांवो में भी गये और बड़ा नुकसान को देखा इस ओले गिरने से अब मौसम भी ख़राब हो गया और ठंड भी बढ़ गई ऐसे समय मे अब किसान अपनी जान बचाएंगे औऱ जानवरो को भी इस ठंड बढ़ने से बड़ी दिक्कत हो जायेगी
इस ओले गिरने से कोंच क्षेत्र में भारी क्षति हुई है प्रशासन को जल्द किसा नों को मदद दिलाने में आगे आकर मुआबजा आदि दिलवाना चाहिए।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …