आज दिनांक 12-12-2019 दिन वृहस्पतिवार हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक इकाई मिठौरा की मासिक बैठक श्री दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में आयोजित हुई जिसमे संगठन के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया तथा न्यायपंचायत एवं ग्राम स्तर पर संगठन के मज़वूती पर बल दिया गया। साथ ही ब्लॉक कार्यकारिणी व न्यायपंचायत प्रभारी को निर्देश दिया गया कि ग्राम स्तर पर संगठनों के क्रिया कलापो के विषय में बैठक कर के संगठन को सुदृढ़ बनाये आज की तारीख में मिठौरा ब्लॉक उपाध्यक्ष के रूप में पवन कुमार चुने गए।बैठक के प्रभारी के रूप में श्री मुक्ति नाथ वर्मा व मनीष शर्मा जिला मन्त्री हि0 यु0 वा0 मिठौरा ब्लॉक के प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे तथा ब्लॉक संयोजक मुन्ना निगम ने बैठक का संचालन किया। बैठक में मुख्य रूप से गंगासागर नगर अध्यक्ष हि0यु0वा0 सिसवाँ, गिरजेश यादव, दिग्विजय विश्वकर्मा, अबैद्यनाथ पटेल, पवन कुमार, गोलू श्रीवास्तव, नागेश्वर राव, दीनानाथ यादव, कुमार प्रजापति, व ब्रम्हानंद स्वमी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे रहे।
Check Also
नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर
🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …
Star Public News Online Latest News