*सिटी मजिस्ट्रेट ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण*

*कोंच(जालौंन)* मंगलवार को उरई के सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर शुक्ला ने कोंच तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया सबसे पहले उन्होंने राजिस्टार कानूनगो कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने कई मालकान भूमि रजिस्टर ओर डाक सहित कई रजिस्टरों का मिलान कर गहनता से पूँछ तांछ की इसके बाद वह नजारत में गये उन्होंने राजस्व वसूली रजिस्टर आरसी रजिस्टर ओर जमा रजिस्टर को बारीकी से देखा औऱ अधिनिस्थो से जरूरी सबाल जबाब किये इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार वर्मा तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा नायब तहसीलदार संजय कुमार अशोक कुशबाहा उषादेवी नायब नाजिर अयाजु द्दीन सहित कई कर्म चारी उपस्थित रहे

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …