एसडीएम के आदेशों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

यूपी के महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा खास गांव में जहां एसडीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वहीं न्यायालय राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य आरोपियों द्वारा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि बिल्किस निवासी मियां बाजार दक्षिणी गोरखपुर का पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा में आराजी नंबर 620 एक भूमि है। जिसे विपक्षी के द्वारा धोखाधड़ी करके बैनामा करा लिया गया है जो न्यायालय में विचाराधीन है अभी खारिज दाखिल भी नहीं हुआ है इसके बावजूद विपक्षी के द्वारा आनन-फानन में दीवाल चलाकर कब्जा किया जा रहा है जिसमें माननीय न्यायालय राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश में एक निगरानी संख्या 2107 / दो हजार सत्रह बिल्किस बनाम शब्बीर सिद्दीकी विचारणीय है। और अधीनस्थ न्यायालय का आदेश स्थगित है पीड़ित द्वारा आरोपी का कब्जा रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक और पनियरा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गई है इस मामले में पीड़ित द्वारा सदर एसडीएम को दिए गए एक प्रार्थना पत्र के बाद सदर एसडीएम ने पनियरा पुलिस को न्यायालय राजस्व परिषद से पूर्व आदेश का क्रियान्वयन करते हुए कोई कार्य न होने का और शांति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश भी दिया गया है इसके बावजूद विपक्षी के द्वारा आनन-फानन में रात और दिन एक करके निर्माण कार्य कराया जा रहा है सबसे बड़ी बात तो यह है कि रोक के बावजूद आरोपी किस तरह से निर्माण करा रहे हैं यह अपने आप में जांच का विषय है और कानून व्यवस्था को खुला चैलेंज दे रहे हैं।

 

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …