*राजस्व वसूली में बिजली विभाग ने डेढ़ लाख वसूले*

*जेई संजय कुमार और उनकी टीम कर रही है राजस्व वसूली के लिये कड़ी मेहनत*

*कोंच(जालौंन)* बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता   और अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर एसडीओ गौरब कुमार की देखरेख में राजस्व वसूली औऱ चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कोंच ग्रामीण अंचल के तेजतर्रार अवर अभियंता संजय कुमार टीजीटू पवन कुमार कर्मचारी हरिमोहन शिबराज सिंह और बीरेंद्र कुमार के साथ तहसील के ग्राम पीपरी में शनिवार को बकाया बिजली विल चल रहे उपभोक्ताओं के घर जाकर विल जमा करने को कहा कई ने तो मौके पर अपने बकाया विलो को जमा करना मुना सिब समझा करीबन पचास उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्यबाही अमल में लाई गई मौके पर करीबन डेड लाख रुपया वसूल किया गया जेइ संजय कुमार ने कहा कि सभी बकाया विल वाले उपभोक्ता जल्दी ही अपने बिल जमा करदे नही तो कड़ी कार्यवाही के लिये तैयार रहे उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी अब करना ठीक नही होगा इस लिये जिन लोगो ने अभी तक बिजली के कनेक्शन नही लिए वह शीघ्र लेले

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …