*इस चोरी की वारदात से मुहल्ले में सनसनी*
*कोंच(जालौंन)* अभी सर्दी का मौसम शुरू हुआ ही है कि चोरो की चांदी हो गई अब चोर अपने काम को बेखोफ करने पर उतारू हो गये और चोरो ने एक सुने मकान को निशाना वनाकर अपना काम कर लिया मिली जानकारी में कोतवाली के नजदीक मुहल्ला मालवीय नगर निवासी इस्माइल पुत्र रहीम का यहा एक मकान है बगल में ही उनके भाइयों का भी मकान है बीती रात को जब मकान में कोई नही था और कुछ अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर लगा एक बड़ा टाला काटा और किबाड़ में लगे कब्जो को तोड़कर मकान के अंदर घुस गये और इसको की को कोई भनक तक नही लगने दी और मकान के कमरों में रखे समान को लेकर फरार हो गये जब बगल में रह रहे भाई ने यह किबाड़ खुले देखे तो जोर से चिल्लाने लगे जिससे आसपास के कई लोग भी मौके पर आ गये जब घरवाले अंदर घुसकर देखा तो कमरे में रखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था और मकान में ऊपर जाने वाले जीने में लगी लोहे की खिड़की भी टूटी पड़ी हुई थी परेशान इस्माइल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि चोरी की सूचना मेरे भाई ने जैसे ही दी में फ़ौरन कोंच चला आया और उसने बताया है कि चोरो ने सिलाई की दो मशीनें एक मशीन इंटरलॉक की पीतल के कई बर्तन पराते बड़े तसले और चार कांसे के लोटे बड़ी थाली कीमती कपड़े घर ग्रहस्थी का कीमती सामान और बड़ी पानी भरने वाली टिल्लू पम्प आदि समान चोरी कर ले गये है इस चोरी हुये सामानों की कीमत साठ हजार रुपये है उसने इस चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है लोगो ने बताया है जहां यह चोरी की घटना हुई है यह रास्ता दिनरात चलता है और यहां काफी लोगो का आना जाना रहता है फिलहाल इस चोरी की वारदात से मुहल्ले में भारी डर व्याप्त है।