*महराजगंज के रिटायर डीपीआरओ सहित कई के खिलाफ गबन का केस*

*परफार्मेंस ग्रांट के आवंटन में धांधली पर उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ ने महराजगंज के तत्कालीन डीपीआरओ दिनेन्द्र प्रकाश शर्मा (अब सेवानिवृत्त) समेत कई एडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी व सचिवों के खिलाफ कोतवाली में मंगलवार को भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव की तहरीर पर भारत सरकार के गाइडलाइन की अनदेखी कर मनमानी ढंग से परफार्मेंस ग्रांट को चहेते ग्राम पंचायतों को आवंटित करने पर की गई है।*

*वर्ष 2016-17 का है मामला* *
*तहरीर के मुताबिक वर्ष 2016-17 में 14वें वित्त आयोग के तहत प्रदेश के 31 जनपदों के 1798 ग्राम पंचायतों में से 1123 ग्राम पंचायतों को अनियमित ढंग से परफार्मेंस ग्रांट की धनराशि आवंटित कर दी गई। महराजगंज के तत्कालीन डीपीआरओ ने 130 ग्राम पंचायतों की सूची निदेशालय को भेजी थी। जांच में बृजमनगंज के सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि सभी सूचनाएं डीपीआरओ कार्यालय में ही भरी गई थीं। इनका ग्राम पंचायतों के वास्तविक आय से कोई संबंध नहीं है। आय की सभी प्रविष्टियां डीपीआरओ के कहने के अनुसार ही भरी गई। यह भारत सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन था। जांच में तत्कालीन डीपीआरओ के अलावा एडीओ, संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी व सचिव भी समान रूप से दोषी मिले। ग्राम पंचायत अधिकारी अपने ग्राम पंचायत की आय व आडिट के संबंध में सही सूचना एडीओ को नहीं दिए थे*।
*130 ग्राम पंचायतों को मनमाने ढंग से दी गई परफार्मेंस ग्रांट **************
जांच रिपोर्ट के मुताबिक निचलौल ब्लाक के मिश्रौलिया, रेंगहिया, ठूठीबारी, चटिया, नौनिया, टिकुलहिया, सिरौली, बूढ़ाडीह कला, कैमी, कोल्हुआ, घोरनर, जहदा, बढ़या, भोतियाही, कम्हरिया समेत 14 गांव मिठौरा ब्लाक के चार गांव खोस्टा, मठिया, नाथनगर, मिश्रौलिया व बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम सोरहा, मटिहनवा, मिश्रौलिया, शाहाबाद, अदरौना, लेहड़ा समेत 48 गांव, फरेंदा ब्लाक के भैसहिया, करमहवा, मनिकौना समेत 12 गांव, पनियरा ब्लाक के खैंचा, परतावल ब्लाक के बलुआ, परसा खुर्द, पिपरा खादर, तरकुलवा तिवारी समेत 18 गांव, सिसवा ब्लाक के रायपुर, बीजापार, चैनपुर, भुजौली, लोहेपार समेत 33 ग्राम पंचायत को गाइड लाइन के इतर परफार्मेंस ग्रांट का आवंटन किया गया है।

*विवेचना करेगा सतर्कता अधिष्ठान*
प्रकरण में जिला पंचायत राज अधिकारी दिनेन्द्र प्रताप शर्मा सेवा निवृत्त, संबंधित ग्राम पंचायत के सहायक विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिवों के खिलाफ कोतवाली में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के इंस्पेक्टर की तहरीर पर धारा 420, 466, 467, 468, 471, 166, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज हुआ है। कोतवाल सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना सतर्कता अधिष्ठान करेगा।******************************************

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …