Breaking News

*आईजी जय नारायण सिंह ने भारत नेपाल सीमा का किया निरीक्षण*

जनपद महराजगंज के ठूठीबारी क्षेत्र में एडीजी जय नारायण सिंह और जिले के तेज तर्रार SP रोहित सिंह सजवान ने स्थानीय कोतवाली का निरीक्षण किये जिसमे भोजनालय,अपराध रजिस्टर,सीज किये गए वाहन का भी जाच किये जिसके पश्चात एडीजी ने वर्षो पड़े पुराने वाहनों के निस्तारण की भी बात कहि

और उसके बाद सीमा पर स्तिथ कस्टम का भी जाच किये और कस्टम अधिकारियों से वार्ता भी किये नोमेसलैंड का भी निरीक्षण किये और साथ ही ठूठीबारी को सौनौलि की भांति विकशित करने की बात कही ठूठीबारी से अतिक्रमण हटाने में प्रशासन सहयोग की भी बात कहि और साथ ही तस्करी रोक थाम के लिए स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश भी दिए उसी दौरान ठूठीबारी कोतवाली में पुलिस की संख्या बढ़ाने की भी बात कही !

*ठूठीबारी से बजरंगी निगम की रिपोर्ट*

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …