*आज सुबह नेपाल से दिल्‍ली जा रही स्‍कैनिया बस की ट्रक से भीषण टक्‍कर, दो दर्जन से ज्‍यादा घायल *

*नेपाल से दिल्‍ली जा रही स्‍कैनिया बस की ट्रक से भीषण टक्‍कर, दो दर्जन से ज्‍यादा घायल*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*नेपाल से दिल्‍ली जा रही स्‍कैनिया बस ट्रक से टकराई दो दर्जन से ज्‍यादा यात्री घायल। लोहिया अस्‍पताल में चल रहा इलाज*। …

लखनऊ, नेपाल से दिल्‍ली जा रही स्‍कैनिया बस रविवार तड़के लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में दो दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। वहीं बस का अगला हिस्‍सा भी क्षतिग्रस्‍त हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिसकी वजह से बस ट्रक से टकरा गई। राहत की बात ये रही कि दुघर्टना में कोई जनहानि नहीं हुई।

*यह है मामला*
*नेपाल से नई दिल्‍ली जा रही स्‍कैनिया बस की रविवार सुबह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से भिडंत हो गई। हादसा में बस के अगले हिस्‍से के परखचे उड़ गए। वहीं ड्राइवर बाल बाल बच गया। बस में चार दर्जन से ज्‍यादा नेपाली यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पुलिस को मिलते ही सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से लोहिया अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां सबका इलाज चल रहा है।*

**बाल बाल बचा मासूम**
*हादसे में करीब दो दर्जन से ज्‍यादा यात्री घायल हो गए। जिसमें छह माह का छोटा बच्‍चा भी शामिल है। बच्‍चे की मां घालय हो गई, वहीं परिचालक को भी मामूली चोट आई। सभी मरीजों का अस्‍पताल की इमरजेंसी में इलाज चल रहा है।*
*घायलों के नाम*
*घायलों में नाबिन थापा, नंदू, तेक बहादुर, धौनकुमारी थापा, अनिता थापा, तारा, प्रेम, मूमा देवी थापा, चरन बिश्टा, सुनीता बिश्टा कनासी आदि शामिल हैं। *************************************

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …