*रामलीला कराने के लिए किया गया आवश्यक बैठक सम्पन्न*

*रिपोर्टर*
*बजरंगी निगम ,महेश निगम**स्टार पब्लिक न्यूज़/ठूठीबारी*

ठूठीबारी महराजगंज में आगामी रामलीला के मद्देनजर किया गया एक आवश्यक बैठक जिसमे रामलीला समिति के साथ रामलीला कलाकार भी मौजूद रहे

महराजगंज जनपद में ठूठीबारी क्षेत्र का अलग ही स्थान है यहां के स्थानिय लोग धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है जिसका उदाहरण यहां प्राचीन समय से हो रही रामलीला है जिसमे सभी कलाकार स्थानीय होते है और काफी कुशलता से कला का प्रदर्शन भी करते है जिसके लिए कलाकरो के उत्साह बर्धन हेतु उन्हें पुरष्कृत किया जाता है हर बार की तरह इस बार भी रामलीला प्रबन्धक श्री विश्वम्भर पाठक व उप प्रबन्धक श्री सुशील कुमार गुप्त जी के निर्देशानुसार नए समिति के गठन के बाद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओ को संकल्प दिलाया गया

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …