महराजगंज जिले में योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही

एसपी न्यूज़(महराजगंज):- महराजगंज में आये अपर कमिश्नर ने जिला में तैनात 5 अधिकारियो को किया सस्पेंड, विकास कार्यो भारी लापरवाही की वजह से कमिश्नर ने किया सस्पेंड।

1- महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में मधवालिया गौसदन गौ वंश रखने को लेकर हुई जाँच।रजिस्टर में मिले 2553 गौ वंश और मैके पर 954 ही पाए गए।

2-अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल ने इसकी जांच की,और पाया गया कि जिला स्तर के भरष्टाचार में लिप्त।

3:-गौ वंश में कमी होने के कारण गंभीर अनियमिता पाई गई ।

ये सभी मुख्य कारण बताया जा रहा है।
सस्पेंड होने वाले अधिकारी

डीएम अमरनाथ उपाध्याय निलंबित

एसडीएम देवेन्द्र कुमार

एस डीएम सत्यम मिश्रा

मुख्य पशू चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव उपाध्याय

उप पशु चिकित्सा अधिकारी बीके मौर्य

इन सभी अधिकारियों पर मुकदमा होगा दर्ज,मुख्यमंत्री ने केस दर्ज करने के दिए आदेश।

महराजगंज के नये डीएम होंगे उज्जवल कुमार

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …