महराजगंज। नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 5 शिवाजी नगर में आज मंगलवार को समाजसेवी एवं पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा द्वारा जरूरतमंद और बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में घर-घर जाकर ठंड से जूझ रहे असहाय एवं गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए, जिससे लोगों को राहत मिली। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और बुजुर्ग लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और जब तक संभव होगा, वह इस तरह के सेवा कार्य करते रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान वार्ड के लोगों ने श्रवण कुमार वर्मा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों को सहारा मिलता है। कंबल पाकर बुजुर्गों और जरूरतमंद परिवारों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। इस अवसर पर अशोक कन्नौजिया, निखिल सन्नी और धीरज सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कंबल वितरण में सहयोग किया और सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि आगे भी इस तरह के सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने उम्मीद जताई कि ऐसे प्रयासों से समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता की भावना और मजबूत होगी।
Star Public News Online Latest News