महराजगंज । विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति दरहटा में आज खाद संकट को लेकर किसानों का धैर्य टूट गया। लंबे समय से खाद के लिए परेशान किसानों ने सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया और सहकारी समिति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि समिति के कर्मचारी कई महीनों से उन्हें खाद के लिए दौड़ा-भागा रहे हैं, लेकिन आज स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो गई। सुबह 11 बजकर 20 मिनट तक सहकारी समिति पर एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।किसान रामनयन, गीता, रमाशंकर और सुरेंद्र ने बताया कि समय पर खाद न मिलने से फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि समिति में मनमानी और लापरवाही चरम पर है, लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर तुरंत खाद वितरण व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई और अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।सूचना पाकर मौके पर चौक थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता अपने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाकर स्थिति रोड जाम हटवाया किया। जिलाधिकारी ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News