निचलौल(महराजगंज) स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक महिला पर चाकू से हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सिरौली निवासी अन्नू गुप्ता पुत्री राजेश कुड़िया मंदिर से दर्शन कर पैदल घर लौट रही थीं। रास्ते में एकांत पाकर बजही निवासी विकेश पुत्र गिरिजेश गुप्ता ने उन्हें रोक लिया और चाकू से वार कर हत्या का प्रयास किया।हमले में अन्नू गुप्ता के बाएं हाथ में गंभीर चोट आई। उनकी चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला का बयान दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी विकेश फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News