Breaking News

बहू-बेटी सम्मेलन : मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया में मिशन शक्ति 5.0 के तहत बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति टीम ने गांव की महिलाओं और बालिकाओं के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा, अधिकारों और सहायता के विभिन्न माध्यमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।सम्मेलन के दौरान टीम ने समाज में बढ़ते महिला-संबंधित अपराधों—जैसे छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा और बलात्कार—के प्रति जागरूक करते हुए ऐसे अपराधों से निपटने के सही तरीके बताए। महिलाओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या उत्पीड़न की स्थिति में वे बिना हिचकिचाहट हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 102, 181 जैसे आपात सेवा नंबरों का उपयोग कर सकती हैं। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं के लाभ और महिलाओं व बालिकाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यकम में लड़कियों के घर से भाग जाने की बढ़ती घटनाओं पर भी चर्चा की तथा इससे परिवार और समाज पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने समझाया कि ऐसे मामलों में लड़कियां कई तरह की समस्याओं और खतरों का सामना करती हैं, इसलिए जागरूकता और सही मार्गदर्शन अत्यंत जरूरी है।कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने बताया कि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी उनके लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगी। कई महिलाओं ने कहा कि पहले वे डर और संकोच के कारण थाने नहीं जा पाती थीं, लेकिन अब वे फोन के माध्यम से आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी। महिलाओं ने इस पहल को साहस बढ़ाने वाला कदम बताया और कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।महिलाओं का कहना था कि शुरुआती स्तर पर शिकायत कर देने से कई बड़ी घटनाओं को होने से पहले ही रोका जा सकता है। कार्यक्रम को ग्रामीण महिलाओं ने अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से म0उ0नि0 ज्योति राय, म0उ0नि0 नेहा यादव, म0का0 नीलम यादव सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनोरमा राय तथा आशा बहुएँ सविता और सत्यवती उपस्थित रहीं।

झनझनपुर संवाददाता – रंजीत कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत अध्यक्ष पर महिला की भूमि पर अवैध रोक लगाने का आरोप

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)नगर पंचायत निचलौल के हरेडीह मोहल्ला निवासी इसरावती देवी पत्नी स्वर्गीय …