झनझनपुर (महराजगंज) विकास खंड सदर क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव में श्री चंद्रिका शर्मा फूला देवी स्मृति सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय रामपुर उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा किया गया। उत्सव में आदर्श शिक्षक के रूप में जवाहरलाल नेहरू पीजी कालेज के रक्षा अध्ययन विभाग के सेवानिवृत्ति शिक्षक डा. परशुराम गुप्त को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अतिथियों ने गांव पत्रिका के दसवें अंक का विमोचन किया। दूसरे सत्र में रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक वह हमारी घाट फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसको ग्रामीण ग्रामीणों ने पूरे मनोयोग से देखा।

फोटो – गांव पत्रिका का विमोचन करते जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व अन्य अतिथिगण।
जिलाधिकारी ने कहा कि रामपुर उत्सव शिक्षा स्वास्थ्य और संस्कृति से प्रेरित है। इस आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य सराहनीय है। गांव नाम से पत्रिका का संपादन तथा उत्सव के आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी। मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश आवासीय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा ने जन सरोकार और समकालीन परिदृश्य पर अपने विचार व्यक्त किया। कहा कि रामपुर उत्सव जन सरोकारों से जुड़ा है। आम जन को शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य और सेवा के प्रति समर्पित होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान पीजी कालेज सेवरही कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य डा. वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि समाज को प्रगतिशील धारा से जोड़ना और ग्रामीण स्तर पर जुड़कर ग्रामीण परिस्थितियों को आकलन करके उनके स्वास्थ्य और शिक्षा की चिंता आयोजक मंडल कर रहा है, यह निश्चित रूप से सराहनीय है। उत्सव के संयोजक कोलकाता विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष के रूप में सेवा निवृत प्रोफेसर अमरनाथ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच देना तथा ग्रामीण बच्चे पढ़ सके इसके लिए लाइब्रेरी का संचालन ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। इस दौरान डा. शिप्रा शर्मा की ओर से डीएम ने गांव के मेधावी छात्र अखिलेश गौतम और छात्रा अंजू गौतम को दो-दो हजार पारितोषिक, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रोफेसर विशंभर नाथ शर्मा ने अतिथियों का स्वागत तथा संचालन डा. शांति शरण मिश्रा ने किया। डा.आरके मिश्रा, सीजे थॉमस, डा. घनश्याम शर्मा, सरोज शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, संध्या शर्मा, हरिशरण ओझा, विमल पांडेय, देवेश पांडेय, जगदीश नारायण शर्मा, बंशीधर शर्मा, पशुपतिनाथ गुप्ता, अमरेंद्र शर्मा, केके शुक्ला, सुरेंद्र पटेल, कनक शर्मा उपस्थित रहे।
झनझनपुर संवाददाता – रंजीत शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News