Breaking News

धमउर ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक पर अनियमितता के गंभीर आरोप, ग्राम प्रधान ने जांच की मांग

निचलौल (महराजगंज) विकास खंड निचलौल के ग्राम पंचायत धमउर में मनरेगा कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के प्रधान ने रोजगार सेवक पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भुगतान गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।प्रधान के अनुसार, ग्राम पंचायत पर्व से घरे के खेत तक चक मार्ग निर्माण कार्य में उनके फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग कर आईडी, स्टीमेट और मस्टर रोल तैयार किए गए। आरोप है कि बिना कार्य कराए ही रंगहिया ग्राम पंचायत के लाभार्थियों के खातों में भुगतान भेज दिया गया।इसी तरह, टोला हवा से मेन रोड होते हुए डालनीपर सीवान तक के चकबंदी कार्य में धमउर के मजदूरों से काम तो कराया गया, लेकिन मजदूरी का भुगतान रंगहिया पंचायत के मनचाहे व्यक्तियों को भेज दिया गया। मजदूरों ने इस धोखे के खिलाफ अब ग्राम प्रधान से मजदूरी की मांग की है।प्रधान ने बताया कि रामास के खेत से अलनीपर सीवान तक किए गए कार्य में भी फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भुगतान अन्य व्यक्तियों को भेजा गया, जिसका पैसा रोजगार सेवक द्वारा निकालकर निजी उपयोग में खर्च कर लिया गया।ग्राम प्रधान ने मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पंचायत क्षेत्र में इस प्रकरण को लेकर रोष बना हुआ है।

जिला प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत अध्यक्ष पर महिला की भूमि पर अवैध रोक लगाने का आरोप

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)नगर पंचायत निचलौल के हरेडीह मोहल्ला निवासी इसरावती देवी पत्नी स्वर्गीय …