पति सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस 

सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी तन्नू श्रीवास्तव पुत्री नंदकुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में पति और ससुराल पक्ष के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तन्नू श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि उनकी शादी 7 मई 2021 को प्राणेश श्रीवास्तव पुत्र अवधेश लाल श्रीवास्तव निवासी पाण्डेयपुर मुण्डेरा, थाना बघौचघाट, जनपद देवरिया के साथ हुई थी। शादी में उनके पिता ने 12 लाख रुपये नकद व चार पहिया वाहन के लिए 6 लाख रुपये दिए थे, साथ ही विदाई के समय घरेलू सामान भी प्रदान किया था।तन्नू ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीने बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त पाँच लाख रुपये की मांग करने लगे। मना करने पर उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इतना ही नहीं, पति प्राणेश, ससुर अवधेश लाल, सास मीरा और ननद शालिनी ने उनके जेवर, कपड़े व अन्य सामान छीनकर घर से निकाल दिया।पीड़िता ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने अपने पिता को दी, जो कुछ रिश्तेदारों के साथ ससुराल पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। बाद में 20 जुलाई को मीरगंज माता मंदिर पर पंचायत बुलाई गई, जिसमें पति पक्ष ने तन्नू को साथ ले जाने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि “आप विवाह विच्छेद कर लीजिए। सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति सहित चारों आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …