निचलौल(महाराजगंज)नगर पंचायत निचलौल के हरेडीह मोहल्ले की निवासी इसरावती देवी पत्नी स्वर्गीय तिलकधारी ने जिलाधिकारी महराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर अपनी भूमि पर हो रही अवैध रोक-टोक से सुरक्षा की मांग की है।प्रार्थना पत्र में इसरावती देवी ने बताया है कि उनके नाम से गाटा संख्या 200 क/ख एवं 201 क/ख की भूमि राजस्व अभिलेखों में विधिवत दर्ज है। उक्त भूमि के ठीक पूर्व में गाटा संख्या 203, जो कि पोखरी (सरकारी भूमि) के रूप में दर्ज है, स्थित है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार महोदय के आदेशानुसार राजस्व टीम द्वारा उनकी भूमि की विधिवत पैमाइश की गई थी तथा सीमांकन के लिए पिलर लेखपाल एवं टैक्स बाबू अवधेश कुमार की उपस्थिति में लगाए गए थे। इसरावती देवी का आरोप है कि जब वह अपनी भूमि पर पक्का निर्माण कार्य शुरू करने लगीं, तो नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया द्वारा अपने कर्मचारी अवधेश कुमार एवं अन्य व्यक्तियों को भेजकर निर्माण कार्य को जबरन रोक दिया गया। उन्हें बार-बार उनकी ही भूमि पर निर्माण करने से रोक-टोक की जा रही है, जिससे वह अत्यंत परेशान हैं। पीड़िता ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उनकी भूमि की पुनः पैमाइश कराई जाए ताकि वास्तविक सीमांकन की स्थिति स्पष्ट हो सके। साथ ही, अवैध रूप से बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए और उन्हें उनकी भूमि पर निर्विघ्न रूप से निर्माण कार्य करने की अनुमति दी जाए।
जिला प्रभारी -विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News