परतावल में ग्राम सचिवों की आपात बैठक, बीडीओ पर पक्षपात का आरोप

महराजगंज। विकास खंड परतावल में पंचायत सचिव संघ की आपात बैठक संघ अध्यक्ष राकेश कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी पर द्वेषपूर्ण और पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया गया। सचिवों ने बताया कि बीडीओ ने रामपुर-चकिया की जांच को लेकर एक विशेष सचिव को निशाना बनाया है।सचिवों ने दिवंगत सचिव देवेंद्र यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि दबावपूर्ण माहौल कर्मचारियों के लिए मानसिक रूप से घातक है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समस्याओं के समाधान तक सभी सचिव व्हाट्सएप ग्रुपों और सरकारी बैठकों से सविनय पृथक रहेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों में सौहार्दपूर्ण संबंध ही विकास का आधार हैं।

जिला प्रभारी विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …